29
नई दिल्ली, 14 जुलाई 2025: दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित नेवी चिल्ड्रन स्कूल और द्वारका के सीआरपीएफ पब्लिक स्कूल को सोमवार सुबह ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिससे दोनों स्कूलों में हड़कंप मच गया। धमकी की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वायड और अग्निशमन विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और दोनों स्कूलों की गहन तलाशी शुरू की।
अब तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। दोनों स्कूलों में एहतियातन छात्रों को निकाला गया और कक्षाएं निलंबित कर दी गईं। दिल्ली पुलिस ने बताया कि इस तरह की धमकियां पहले भी ईमेल के जरिए मिल चुकी हैं, और साइबर सेल धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुट गई है।
ये भी देखे: दिल्ली-एनसीआर में स्कूलों को बम की धमकी