नई दिल्ली, 12 जुलाई 2025: दिल्ली के सीलमपुर इलाके में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। ईदगाह के पास जनता मजदूर कॉलोनी में एक तीन मंजिला इमारत अचानक ढह गई, जिसमें सात लोग मलबे में दब गए। राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। अब तक तीन लोगों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, यह इमारत अवैध रूप से बनाई गई थी और जनता कॉलोनी के मकानों में सपोर्ट के लिए लोहे के पिलर लगाए गए थे। मकान मालिक मतलूब और उनके परिवार के लगभग पांच लोग मलबे में फंसे हुए हैं। यह मकान करीब 30 गज का था और तीन मंजिल ऊंचा था। हादसे की वजह से आसपास के तीन अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।
बचाव कार्य में दमकल की सात गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं, लेकिन गली बहुत संकरी, सिर्फ ढाई फुट चौड़ी होने के कारण मशीनों का इस्तेमाल मुश्किल हो रहा है। सीलमपुर पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय लोग मिलकर मलबा हटाने और फंसे हुए लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। हादसे का सटीक कारण अभी पता नहीं चल सका है, लेकिन माना जा रहा है कि इमारत पुरानी और कमजोर थी, और हाल की बारिश ने इसे और नुकसान पहुंचाया होगा।
ये भी देखे: मुस्तफाबाद में छह मंजिला बिल्डिंग ढहने से 8 लोगों की मौत, बचाव कार्य जारी