दिल्ली आंदोलन- 2 शंभू बार्डर मोर्चे पर किसानों मजदूरों की आमद जारी : की नारेबाजी
मान सरकार जमीनों पर हमले करने से बाज आए : डिपोर्ट किये भारतीयों पर मोदी सरकार की चुपी शर्मनाक
पटियाला, 7 फरवरी : किसान मजदूर जत्थेबंदियों की तरफ से चलाए जा रहे दिल्ली आंदोलन 2 को एक सप्ताह को एक साल पूरा होने जा रहा है। इस मौके शंभू बार्डर मोर्चे पर लगातार किसानों मजदूरों की आमद जहां बढ़ी, वहीं उन्होंने सरकार विरुद्ध जोरदार नारेबाजी भी की।
इस सम्बन्धित जानकारी देते किसान मजदूर संघर्ष कमेटी पंजाब के राज्य नेता और किसान मजदूर मोर्चा भारत के कोआडीनेटर सरवण सिंह पंधेर ने कहा कि जैसे कि सभी को पता है कि पिछली 13 फरवरी से दिल्ली कूच के साथ शुरू हुए केंद्र सरकार से किसानों मजदूरों की सच्ची मांगें पूरी करवाने सम्बन्धित आंदोलन 3 बार्डरों पर जारी हैं और सभी स्थानों पर, आंदोलन का एक साल पूरा होने मौके सालाना इक_ किये जा रहे हैं, जिस के लिए शंभू बार्डर मोर्चे पर तैयारियां शुरू हो गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार के साथ 14 तारीख को मीटिंग होने जा रही है, इसलिए सरकार को चाहिए कि वह मीटिंग में कोई ठोस प्रस्ताव लेकर आए जिसके साथ किसानों मजदूरों की मुश्किलों का हल करने में सहायता मिले हालांकि जो उदासीन रवैया सरकार की तरफ से बजट सैशन दौरान कृषि सैक्टर सम्बन्धित दिखाया गया है, उससे कोई बहुती कोई उम्मीद की किरण दिखाई नहीं देती।
उन्होंने कहा कि शंभू मोर्चे पर लगातार किसानों मजदूरों की आमद बढ़ रही है और जत्थेबंदियां इस बात के लिए वचनबद्ध हैं कि मांगों के सार्थक हल तक संघर्ष जारी रखा जायेगा। उन्होंने कहा कि अमरीका की तरफ से डिपोर्ट किये गए भारतीय नौजवानों वाला घटनाक्रम घटा है उस के लिए अमरीकन सरकार के साथ साथ भारत और पंजाब सरकार बड़े दोषी हैं क्योंकि देश की सरकार ने ऐसीं नीतियां बनाईं हैं, जिसके साथ देश में नौजवान को रोजगार, नौकरी, खेती सैक्टर या अन्य किसी भी तरीके की कमाई का कोई साधन दिखाई नहीं देता, जिसके चलते उसे न चाहते हुए भी जान खतरे में डाल कर विदेश की तरफ मुंह करना पड़ रहा है। उन्होंने केंद्र, पंजाब और अन्य राज्यों की सरकारों से माँग की गई डिपोर्ट किये गए नौजवानों को माली सहायता के साथ-साथ जीवन बसर करने के लिए नौकरियां भी दीं जाएं, जिससे उनके हुए भारे नुक्सान की कुछ भरपाई की जा सके।
13 के प्रोग्राम को लेकर बार्डर पर चलाई सफाई मुहिम
इस मौके शंभू बार्डर पर किसानों मजदूरों की तरफ से 13 के प्रोग्राम की तैयारी करते पूरे जोर शोर के साथ सफाई मुहिम चलाई गई, जिस में सैंकड़े किसानों मजदूरों ने वालंटियर तौर पर हिस्सा लिया। अंत में उन्होंने पंजाब हरियाणा समेत उत्तर भारत के सभी राज्यों के किसानों मजदूरों नौजवानों को 13 फरवरी वाले दिन शंभू बार्डर पर प्रोग्रामों में हिस्सा लेने के लिए पहुंचने की अपील की। इस मौके कंवर दलीप सैदोलेहल, बलदेव सिंह, जरमनजीत सिंह, कंधार सिंह भोएवाल, सुखदेव सिंह चाटीविंड, दिलबाग सिंह गिल, हरप्रीत सिंह बहरामके के अलावा सैंकड़ों किसान, मजदूर उपस्थित रहे।
दिल्ली आंदोलन- 2 शंभू बार्डर मोर्चे पर किसानों मजदूरों की आमद जारी : की नारेबाजी
मान सरकार जमीनों पर हमले करने से बाज आए : डिपोर्ट किये भारतीयों पर मोदी सरकार की चुपी शर्मनाक
14