दीप्ति शर्मा ने रचा इतिहास, महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज बनीं

by Manu
दीप्ति शर्मा

चंडीगढ़, 30 दिसंबर 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ पांचवें और अंतिम टी20 मैच में एक नया रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। दीप्ति अब महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं।

दीप्ति ने इस मैच में सिर्फ एक विकेट लिया, लेकिन यही विकेट उनके लिए ऐतिहासिक साबित हुआ। उन्होंने श्रीलंका की निलाक्षिका सिल्वा को आउट कर अपना 152वां विकेट हासिल किया। इस उपलब्धि के साथ दीप्ति ने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट को पीछे छोड़ दिया। मेगन शट के नाम 151 विकेट थे।

दीप्ति शर्मा ने अब तक 133 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 152 विकेट चटकाए हैं। इस मैच में उन्होंने अपने चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया।

इससे पहले सीरीज के तीसरे टी20 में दीप्ति ने 150 विकेट पूरे करने वाली पहली भारतीय और ओवरऑल दूसरी गेंदबाज बनकर इतिहास रचा था। उस समय भी उन्होंने मेगन शट के रिकॉर्ड की बराबरी की थी।

ये भी देखे: महिला वर्ल्ड कप 2025: भारत की जीत के साथ शुरुआत, दीप्ति शर्मा ने बनाया यह रिकार्ड

You may also like