म्यांमार में भूकंप के कारण 700 से अधिक नमाजियों की मौत

by TheUnmuteHindi
म्यांमार में भूकंप के कारण 700 से अधिक नमाजियों की मौत

नई दिल्ली, 31 मार्च : म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. जब सैकड़ों मुसलमान रमजान के अंतिम जुमे की नमाज अदा कर रहे थे, तभी अचानक धरती कांपी और मस्जिदें ढह गई। रमजान में जुमे की नमाज के दौरान म्यांमा में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण 700 से अधिक नमाजियों की मौत हो गई। म्यांमा के एक मुस्लिम संगठन ने यह दावा किया है। ‘स्प्रिंग रेवोल्यूशन म्यांमा मुस्लिम नेटवर्क’ की संचालन समिति के सदस्य तुन की ने सोमवार को बताया कि देश के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले के निकट आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के कारण लगभग 60 मस्जिदें क्षतिग्रस्त या नष्ट हो गईं।

कई नमाजियों की हुई मौके पर मौत

चश्मदीदों के अनुसार, भूकंप के झटके इतनी तेजी से आए कि मस्जिदों की छतें गिरने लगीं और कई नमाजियों की मौके पर ही मौत हो गई. मांडले के एक निवासी ने बताया कि जब हम नमाज पढ़ रहे थे, तभी अचानक झटके महसूस हुए. कुछ लोग भागे, लेकिन कई वहीं रह गए. मस्जिद की छत गिर गई और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

इमारतें 150 साल से पुरानी

इस भूकंप ने पुरानी मस्जिदों की हालत पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं, जो 150 साल से भी अधिक पुरानी हैं और जिन्हें सरकार की सख्त नीतियों के चलते मरम्मत की अनुमति नहीं दी गई थी. म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रमुख सीनियर जनरल मिन आंग हलिंग ने बताया कि इस भूकंप में अब तक 144 लोगों की मौत और 732 लोगों के घायल होने की पुष्टि हुई है. मृतकों की संख्या और बढऩे की आशंका जताई जा रही है।

You may also like