पटियाला, 17 मार्च : खनौरी किसान मोर्चे पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरन व्रत आज 111वें दिन भी जारी रहा। आज संयुक्त किसान मोर्चा (गैर- राजनैतिक) की तानाकशी, तामिलनाडु में राज्य स्तरीय किसान महापंचायत हुई, जिसमें सर्वसम्मति के साथ एमएसपी गारंटी एक्ट के समर्थन में प्रस्ताव पास किया गया और मांग की गई कि केंद्र सरकार 19 मार्च को किसान नेताओं के साथ मीटिंग दौरान एमएसपी गारंटी कानून बनाने का ऐलान करे।
20 से ज्यादा जिलों के किसानों ने की शिरकत
इस मौके तामिलनाडु में पीआर पंडयान जी और अयाकन्नू जी की अगुवाई में आयोजित किसान महापंचायत में 20 से अधिक जिलों के किसानों की तरफ से शिरकत की गई। तामिलनाडु के किसान नेताओं ने कहा कि एमएसपी गारंटी कानून की मांग सिर्फ पंजाब- हरियाणा के किसानों की नहीं बल्कि पूरे देश के किसानों की है, इस लिए तामिलनाडु के किसान जगजीत सिंह डल्लेवाल के साथ खड़े हैं। किसान नेताओं ने बताया कि कल 17 मार्च को किसान भवन चंडीगढ़ में खेती माहिरों के साथ संयुक्त किसान मोर्चा ( गैर- राजनैतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेताओं की तरफ से एमएसपी गारंटी कानून के मुद्दे पर एक सैमीनार किया जाएगा, जिस के बाद एक प्रैस कान्फ्रेंस की जाएगी। 21 मार्च को राजस्थान के श्रीगंगानगर और 22 मार्च को हरियाणा के फतेहाबाद में होने वाले राज्य स्तरीय किसान कान्फ्रेंसों की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।