27
जालंधर, 15 जुलाई 2025: देर रात शहर में नागरा रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे लाइन पर एक लड़के और लड़की के शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है, लेकिन उनकी उम्र लगभग 25 से 27 साल के बीच बताई जा रही है।
शुरुआती जांच में दोनों के शरीर पर कई चोट के निशान मिले हैं, और मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस फिलहाल प्रेम प्रसंग के दृष्टिकोण से मामले की तहकीकात कर रही है।
ये भी देखे: जालंधर-पठानकोट हाईवे भीषण सड़क हादसा, ड्राइवर की मौके पर मौत