डलेवाल का मरन व्रत 69वें दिन में : किसानों ने केंद्रीय बजट को किसान विरोधी घोषित किया

11, 12 और 13 फरवरी को होंगी महा पंचायतें

by TheUnmuteHindi
डलेवाल का मरन व्रत 69वें दिन में : किसानों ने केंद्रीय बजट को किसान विरोधी घोषित किया

डलेवाल का मरन व्रत 69वें दिन में : किसानों ने केंद्रीय बजट को किसान विरोधी घोषित किया
– 11, 12 और 13 फरवरी को होंगी महा पंचायतें
पटियाला, 3 फरवरी : दाता- सिंह वाला- खनौरी किसान मोर्चा पर जगजीत सिंह डल्लेवाल का मरन व्रत आज जहां 69वें दिन भी जारी रहा, वहां किसान नेताओं की तरफ केंद्रीय बजट को किसान विरोधी ऐलानते रोष काप्रकटावा भी किया गया।
इस मौके किसान नेताओं ने कहा कि कल पेश किया गया बजट आम लोगों की समझ से बाहर का है, बजट को मीडिया में पढऩे और सुनने के बाद यह कहा जा सकता है कि इस को जिस तरह गोल मौल तरीकेके साथ पेश किया गया है और इस बजट से किसान, मजदूर आम लोगों और हर एक वर्ग को निराशा ही हुई है। किसान नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की तरफ से जो बजट पेश किया गया वह किसानों को और कर्जे में डुबाने वाला ही है, यदि केंद्र सरकार किसानों और मजदूरों प्रति सहृदय होती तो वह किसानों और मजदूरों की कुल कर्ज मुक्ति का ऐलान करती परंतु केंद्र सरकार की तरफ से किसानों को तीन लाख की बजाए पांच लाख का और कर्ज दे कर कर्जे के नीचे डुबाने का ही ऐलान किया गया। नेताओं ने कहा कि किसानों की तरफ से 11 को रतनपुरा,12 को खनौरी, 13 को शंभू में महा पंचायतें भी की जाएंगी।
किसान नेताओं ने कहा कि यदि केंद्र सरकार आम लोगों प्रति अपना राज धर्म निभाती तो वह इस बजट में किसानों और मजदूरों के साथ किये गए वादों और लिखित में मानीं हुई मांगों को लागू करवाने के लिए जिन 12 मांगों को ले कर एक साल से बार्डरों पर आंदोलन चल रहा है उस के लिए फंड की व्यवस्था करती परंतु केंद्र की सरकार की तरफ से गोल मौल तरीके के साथ बजट को पेश करके आम लोगों को गुमराह करने और कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने का ही काम किया गया।

You may also like