D.C. Instructions : डी. सी. द्वारा कचरे खुले में सडऩे से रोकने संबंधी निर्देश

by TheUnmuteHindi
Dc2

पटियाला, 1 मई 2025 : D.C. Instructions : डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव ने नगर निगम, नगर कौंसिलों, नगर पंचायतों, पंजाब प्रदूषण रोकथाम बोर्ड और अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों officer’s को हिदायत की है कि एन.जी.टी. NGT के आदेशों की सखती के साथ पालना करते हुए जिले की आबो- हवा को दूषित होने से हर हाल बचाया जाए। उन्होंने बताया कि पटियाला patiala में कचरे के डम्प को लगी आग पर काबू पा लिया गया है और भविष्य में ऐसा फिर न हो, सम्बन्धित कार्य योजना बना कर सखत कदम उठाए जा रहे हैं।

कृषि विभाग की तैयारी की समीक्षा की

जिला वातावरण कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता करते डिप्टी कमिश्नर D.C ने मीटिंग दौरान जिला वातावरण योजना अधीन हो रही अलग- अलग सरगर्मियों की समीक्षा करते पिछली मीटिंग meeing दौरान लिए फैसलों की पालना करने की हिदायत की। डिप्टी कमिश्नर D.C ने आगामी धान के सीजन दौरान पराली और नाड़ को आग लगने से रोकने के लिए कृषि समेत अन्य विभागों की तरफ से जा रही तैयारी की भी समीक्षा की।

डा. प्रीति यादव dr. preeti yadav ने ठोस कचरा जलने की रोकथाम समेत हवा और पानी की गुणवत्ता सुधार और नागरिकों में टिकाऊ जीवनशैली बारे जागरूकता फैलाने पर भी जोर दिया। इस मौके पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के वातावरण इंजीनियर गुरकरन सिंह, इंजी. मोहत बिष्ट, सहायक वातावरण इंजीनियर इंजी. अकांकशा बांसल, नगर निगम, नगर कौंसिलों और नगर पंचायतों के कार्य साधक अफसर, ग्रामीण विकास और पंचायत विभाग आदि शामिल थे।

यह भी देखें : ए.डी.सी. द्वारा जिला सेहत सोसायटी के काम का जायजा

You may also like