Cyber Fraud: पंचकूला मेयर कुलभूषण गोयल के साथ 42.50 लाख रुपये की ठगी

by Manu
ठगी

पंचकूला, 28 जून 2025: पंचकूला के मेयर कुलभूषण गोयल के साथ हुई 42.50 लाख रुपये की साइबर ठगी के मामले में पंचकूला साइबर क्राइम थाने में केस दर्ज किया गया है, और पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है। ठगों ने मेयर के नाम और उनकी कंपनी एएनए ग्रुप के लोगो के साथ फर्जी व्हाट्सएप नंबर बनाया और पंजाब एंड सिंध बैंक को एक फर्जी लेटर भेजा, जिसमें मेयर के छोटे भाई के नकली हस्ताक्षर थे। हैरानी की बात यह है कि बैंक ने हस्ताक्षर सत्यापन या दो अधिकृत हस्ताक्षरों की अनिवार्यता की जांच किए बिना ही राशि ट्रांसफर कर दी।

मामले का खुलासा तब हुआ जब पंचकूला मेयर के विदेश में रहने वाले बेटे ने उन्हें फोन कर पूछा कि 42.50 लाख रुपये किसे ट्रांसफर किए गए। मेयर ने अपने स्टाफ से पूछताछ की, लेकिन किसी को भी इस ट्रांजेक्शन की जानकारी नहीं थी। जांच में पता चला कि ठगों ने व्हाट्सएप के जरिए बैंक अधिकारियों को एक करोड़ रुपये की एफडी करवाने का लालच देकर झांसे में लिया और फर्जी लेटर के आधार पर राशि ट्रांसफर करवा ली।

पंचकूला मेयर के साथ ठगी के बाद पंचकूला साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लगभग 20 लाख रुपये की राशि फ्रीज कर दी है। बाकी रकम की वसूली के लिए पुलिस और बैंक मिलकर काम कर रहे हैं। साइबर थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि अनजान नंबरों से आए संदेशों या कॉल्स पर भरोसा न करें और ऐसी ठगी का शिकार होने पर तुरंत 1930 पर शिकायत दर्ज करें।

ये भी देखे: सिरसा साइबर पुलिस को बड़ी कामयाबी, इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

You may also like