मोबाइल चार्जर के तार में उतरा करंट, उन्नाव में एक महिला की मौत

by Manu
मोबाइल चार्जर करंट

उन्नाव, 3 जुलाई 2025: सुल्तानपुर जिले के बलाई गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक शिक्षामित्र की पत्नी की करंट लगने से मौत हो गई। मृतका की पहचान 38 वर्षीय पूनम यादव के रूप में हुई है। पूनम के पति धर्मेंद्र यादव गौरी त्रिभानपुर में शिक्षामित्र हैं और परिवार नगर पंचायत के केशव नगर में मकान बनाकर रहता है। पूनम घर के एक कमरे में किराने की दुकान चलाती थीं।

घटना उस समय हुई जब पूनम सुबह पति और बच्चों के स्कूल जाने के बाद दुकान खोलने पहुंचीं। मोबाइल चार्जर का एक टूटा हुआ तार दरवाजे की लोहे की जाली से छू रहा था, जिससे जाली में करंट उतर रहा था। जैसे ही पूनम ने जाली को छुआ, वे करंट की चपेट में आ गईं और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ीं।

कुछ देर बाद मोहल्ले के लोग दुकान पर सामान लेने आए तो पूनम को जमीन पर पड़ा देख सन्न रह गए। उन्होंने डंडे की मदद से पूनम को करंट से अलग किया और निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

घटना की खबर मिलते ही धर्मेंद्र और उनके बच्चे घर पहुंचे। पूनम का शव देखकर पूरा परिवार सदमे में डूब गया। बच्चे अपने पिता से लिपटकर फूट-फूटकर रोने लगे, और पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।

ये भी देखे: उन्नाव रेप केस: निष्कासित भाजपा विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को सर्जरी के लिए अंतरिम जमानत मिली

You may also like