नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने जारी किया नोटिस

by Manu
नेशनल हेराल्ड

National Herald Case: दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने नेशनल हेराल्ड मामले में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य आरोपियों को नोटिस जारी किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज कर चार्जशीट दाखिल की है। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 8 मई 2025 की तारीख तय की है।

कोर्ट ने कहा कि सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य सभी आरोपियों को चार्जशीट पर अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। सुनवाई में पारदर्शिता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए सभी आरोपियों को अपना पक्ष प्रस्तुत करने का मौका देना जरूरी है।

ED ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस नेताओं ने नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़ी संपत्तियों के जरिए अवैध रूप से धन का लेन-देन किया। यह मामला लंबे समय से चर्चा में है और अब कोर्ट में इसकी सुनवाई आगे बढ़ेगी। सभी आरोपी 8 मई 2025 को होने वाली सुनवाई में अपना पक्ष रख सकेंगे।

ये भी देखे: नेशनल हेराल्ड केस: करोड़ों की संपत्ति होगी जब्त, ED ने जारी किया नोटिस

You may also like