अमृतसर, 26 जुलाई 2025: पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने भारत-पाक सीमा के पास अटारी इलाके में ड्रग तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया। इस कार्रवाई में पाकिस्तान के तस्करों से सीधे जुड़े चार मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने इनके पास से 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की, जब ये लोग इसे आगे सप्लाई करने की फिराक में थे। खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने रास्ते में घेराबंदी कर इन तस्करों को दबोच लिया।
पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और इसके पीछे के पाकिस्तानी कनेक्शन की तलाश के लिए जांच तेज कर दी गई है।
ये भी देखे: धुरी पुलिस ने 180 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला नशा तस्कर को किया गिरफ्तार