Continued ceasefire : पाक सेना द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी, की गोलीबारी

by TheUnmuteHindi
army

नई दिल्ली, 30 अप्रैल 2025 : Continued ceasefire : पाकिस्तान की सेना द्वारा नियंत्रण रेखा Loc पर संघर्ष विराम उल्लंघन लगातार छठे 6 day’s दिन जारी रहा। अब पाकिस्तानी सेना pakistan army ने जम्मू एवं कश्मीर के परगावाल सेक्टर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी की। बता दें कि 29 और 30 अप्रैल की मध्य रात्रि को नियंत्रण रेखा पर नौशेरा, सुंदरबनी और अखनूर सेक्टरों में बिना उकसावे के छोटे हथियारों से गोलीबारी firing की भी खबर मिली।

भारतीय सेना indian army के जवानों ने उल्लंघनों का उचित जवाब दिया। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों परमाणु संपन्न पड़ोसियों के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है। बता दें कि इस हमले में 26 लोग मारे गए थे और कई अन्य घायल हुए थे। पाकिस्तान नियंत्रण रेखा Loc पर बार-बार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है, जिसका भारतीय सैनिकों की ओर से कड़ा जवाब दिया जा रहा है।

भारत सरकार कार्रवाई की तैयारी कर रही : सूचना मंत्री

पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने आरोप लगाया कि भारत सरकार पहलगाम pahalgon में हाल में हुए आतंकवादी हमले में पाकिस्तान की संलिप्तता के बारे में निराधार और मनगढ़ंत आरोपों के आधार पर पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।

यह भी देखें : पहलगाम आतंकी हमला: भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान में हलचल, बुलाई आपात बैठक

You may also like