चंडीगढ़, 23 अप्रैल 2025: चंडीगढ़ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कहा कि जल्द ही एक विशाल “संविधान बचाओ सभा” का भी आयोजन किया जाएगा। कांग्रेस ने मंगलवार को कहा कि वह भाजपा और चंडीगढ़ प्रशासन के खिलाफ अपना आंदोलन तेज करेगी और संपत्ति कर तथा कलेक्टर दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग करेगी।
संविधान बचाओ सभा
इसके अलावा चंडीगढ़ कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजीव शर्मा ने कांग्रेस भवन सेक्टर 35 में एक बैठक के दौरान कहा कि जल्द ही एक विशाल “संविधान बचाओ सभा” का भी आयोजन किया जाएगा। चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लकी की अध्यक्षता में हुई बैठक में सांसद मनीष तिवारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव विदित चौधरी मौजूद थे।
सांसद तिवारी ने कहा कि चंडीगढ़ को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि केंद्र नगर निगम को कम धनराशि आवंटित कर रहा है। उन्होंने कहा पिछले साल 1,600 करोड़ रुपये से अधिक के अनुदान के मुकाबले केवल 570 करोड़ रुपये आवंटित किए गए थे। इस साल भी दिल्ली वित्त आयोग की सिफारिशों के आधार पर 1,700 करोड़ रुपये से अधिक के अपने हिस्से के मुकाबले 675 करोड़ रुपये ही आवंटित किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़े: चंडीगढ़: संजय कॉलोनी में झुग्गी तोड़फोड़ अभियान शुरू!