लखनऊ में किसान दिवस पर सीएम योगी ने किसानों को किया सम्मानित, किसानों को ट्रैक्टर सौंपे

by Manu
किसान दिवस

लखनऊ, 23 दिसंबर 2025: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को किसान दिवस के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया और कई किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी।

कार्यक्रम में सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश के किसानों के हितों की रक्षा करना सभी का धर्म है। किसानों की उन्नति के लिए प्रदेश सरकार लगातार कार्य कर रही है। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह पहली बार हुआ है कि किसान सरकार के एजेंडे का हिस्सा बने हैं। 2014 में भाजपा सरकार बनने के बाद से लगातार किसानों के विकास के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

योगी ने आगे कहा, “जब मां बीमार होती है तो पुत्र का दायित्व होता है कि वह उसकी देखभाल करे। पहली बार ऐसा हुआ कि धरती माता की सेहत को लेकर गंभीरता दिखाई गई।” उन्होंने बताया कि अब देश का हर किसान सॉइल हेल्थ कार्ड के जरिए अपनी धरती की सेहत का ध्यान रख रहा है। इसके लिए सरकार ने लगातार जागरूकता अभियान चलाए।

किसान दिवस

मुख्यमंत्री ने किसानों से अपील की कि वे भारत माता के जयकारे के साथ देश और प्रदेश के विकास में योगदान दें। कार्यक्रम में कई किसानों को ट्रैक्टर सौंपे गए। यह पहल किसानों की आय बढ़ाने और खेती को आधुनिक बनाने की दिशा में उठाया गया कदम है।

ये भी देखे: लखनऊ में भाजपा की बड़ी बैठक, जेपी नड्डा, सीएम योगी और पंकज चौधरी हुए शामिल

You may also like