सीएम योगी ने किया राज्य निर्वाचन आयोग के नए भवन का भूमि पूजन, डेढ़ साल में होगा तैयार

by Manu
योगी सरकार

लखनऊ, 29 अगस्त 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को लखनऊ की अवध विहार योजना में राज्य निर्वाचन आयोग के नए कार्यालय भवन के निर्माण के लिए भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है, और उत्तर प्रदेश का राज्य निर्वाचन आयोग देश में सर्वाधिक जनप्रतिनिधियों का चुनाव कराता है। प्रदेश में 12 करोड़ से अधिक मतदाता हैं, लेकिन आयोग के पास अब तक अपना स्वयं का भवन नहीं था। उन्होंने बताया कि अगले डेढ़ साल में 50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह छह मंजिला भवन तैयार हो जाएगा, जिससे यह कमी दूर हो जाएगी।

सीएम योगी ने कहा, “हम बचपन से सुनते आए हैं कि रोटी, कपड़ा और मकान इंसान की बुनियादी जरूरतें हैं। यह शर्मनाक था कि इतने बड़े आयोग के पास अपना भवन तक नहीं था। अब यह भवन न केवल आयोग की गरिमा बढ़ाएगा, बल्कि पारदर्शी और सुव्यवस्थित निर्वाचन प्रक्रिया को और मजबूत करेगा।”

2618.59 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बनने वाले इस भवन में स्टिल्ट फ्लोर सहित छह मंजिलें होंगी। भवन में सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए छत पर 25,000 लीटर क्षमता का आरसीसी टैंक और भूमिगत स्तर पर एक लाख लीटर का अंडरग्राउंड टैंक बनाया जाएगा।

ये भी देखे: सीएम योगी ने भूतपूर्व सैनिकों और दिव्यांगजनों को स्टाम्प शुल्क में छूट का ऐलान किया

You may also like