हिसार हवाई अड्डे पर पीएम के दौरे की तैयारियां तेज, सीएम सैनी ने लिया जायजा

by Manu
हिसार हवाई अड्डे का सीएम सैनी ने लिया जायजा

चंडीगढ़, 01 अप्रैल 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 अप्रैल को प्रस्तावित हिसार दौरे को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सोमवार को महाराजा अग्रसेन हिसार हवाई अड्डे का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने वहां चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि सभी प्रोजेक्ट्स में तेजी लाई जाए। साथ ही, उन्होंने जिला प्रशासन से कहा कि पीएम के दौरे को लेकर पहले से ही सारी तैयारियां पुख्ता कर ली जाएं, ताकि कोई कमी न रह जाए।

हिसार से अयोध्या तक उड़ान का सपना होगा सच

हिसार हवाई अड्डा जल्द ही बड़ी उड़ानों के लिए तैयार होने जा रहा है। खास बात यह है कि यहां से अयोध्या सहित कई राज्यों के लिए यात्री सेवाएं शुरू करने की योजना अब अपने अंतिम चरण में है। बता दे कि पिछले शुक्रवार को ही एलायंस एयर के 72 सीटर एटीआर-72600 विमान की ट्रायल लैंडिंग सफलतापूर्वक की गई थी।

ये भी देखे: वक्फ संशोधन विधेयक 2 अप्रैल को लोकसभा में पेश होने की संभावना: रिजिजू

You may also like