समस्तीपुर, 28 जनवरी 2026: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के दूसरे चरण में 29 जनवरी को समस्तीपुर जिले पहुंचेंगे। इस दौरान वे जिले में कुल 188 योजनाओं का शिलान्यास कार्यारंभ और उद्घाटन करेंगे जिनकी कुल लागत 827 करोड़ रुपये है।
जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री जितवारपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड मैदान में जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे आम लोगों से सीधा संवाद करेंगे और विभिन्न योजनाओं का फीडबैक लेंगे।
मुख्यमंत्री विभिन्न विभागों की 71 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे जिनकी कुल लागत 470.24 करोड़ रुपये है। इसके अलावा 74 योजनाओं का उद्घाटन होगा जिनकी लागत 273.22 करोड़ रुपये है। साथ ही 43 योजनाओं का कार्यारंभ किया जाएगा जिनकी लागत 83.89 करोड़ रुपये है।
इसके अलावा मुख्यमंत्री जिले में निर्मित पंचायत सरकार भवनों हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का भी शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार शहर के बूढ़ी गंडक नदी पर हकीमाबाद और नागरबस्ती के बीच बन रहे आरसीसी पुल का निरीक्षण करेंगे। वे निर्माणाधीन बाईपास सड़क का भी जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री जिले में चल रही योजनाओं की प्रगति की अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षा भी करेंगे।
ये भी देखे: मकर संक्रांति पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चिराग और चेतन की दही-चूड़ा भोज कार्यक्रमों में लिया हिस्सा