पटियाला, 26 मार्च : सी. एम की योगशाला की पटियाला जिले अंदर रोजाना की लग रही 209 क्लासों का पटियाला जिले अंदर 10 हजार से भी और ज्यादा लोग रोजाना का लाभ ले रहे हैं। सी.एम की योगशाला की शुरुआत पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान की तरफ से 5 अप्रैल 2023 को पटियाला में की गई थी, अब इस समय यह राज्य के सभी जिलों में चल रहा है। यह जानकारी देते डिप्टी कमिश्नर डा. प्रीति यादव ने बताया कि लोगों को मुफ्त योग्य सिखलाई देने का यही प्रोजैक्ट पंजाब सरकार का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उन्होंने बताया कि इस के अंतर्गत पटियाला जिले अंदर 38 योगा ट्रेनर तैनात किये गए हैं।
प्रोजैक्ट का अधिक से अधिक लाभ लें
डा. प्रीति यादव ने लोगों को न्योता दिया कि वह इस प्रोजैकट से अधिक से अधिक लाभ लें। उन्होंने कहा कि इस प्रोजैक्ट के अंतर्गत कम से कम 25 व्यक्तियों का एक योग्य ग्रुप बनाया जाता है। इस ग्रुप को उनके घरों के नजदीक ही योग्य क्लास चलाने के लिए सरकार की तरफ से प्रमाणित योग्य टीचर फ्री मुहैया करवाया जाता है। इच्छुक लोग कम से कम 25 सदस्यों का ग्रुप बना कर सीएम की योगशाला की वैबसाईट पर रजिस्टर करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि योगा लोगों को शारीरिक, मानसिक और सामाजिक तौर पर मजबूत बनाता है।