सिवल सर्जन दफ्तर विवादों में : ढील के कारण अध्यापकों की जुआइनिंग अटकी

by TheUnmuteHindi
सिवल सर्जन दफ्तर विवादों में : ढील के कारण अध्यापकों की जुआइनिंग अटकी

पटियाला, 5 अप्रैल : जिला सेहत विभाग के पटियाला स्थित सिवल सर्जन दफ्तर लापरवाही कारण जिले के अलग- अलग सरकारी प्राइमरी स्कूलों में नियुक्त हुए सैंकड़े अध्यापकों की जुआइनिंग अटक गई है और विभाग लगातार समय निकाल रहा है। जानकारी मुताबिक पंजाब सरकार की तरफ से राज्य भर में कुल 2500 ईटीटी अध्यापकों को नियुक्ति पत्र बाँटे गए हैं जिनमें से पटियाला जिले को कुल 139 अध्यापक मिले हैं। जिनका मैडीकल सरकारी माता कौशल्या अस्पताल में वीरवार को होना था परन्तु सिवल सर्जन पटियाला की ढीली कारगुजारी कारण वीरवार को सिर्फ 50 अध्यापकों का ही मैडीकल हो सका, जबकि बाकी रहते उम्मीदवारों को सोमवार और फिर बुधवार को मैडीकल करने का भरोसा दिया है। हैरानी की बात है कि जिन जिलों में 200 से 300 के करीब अध्यापकों का मैडीकल होना था उनका एक दिन में ही मुकम्मल हो चुका है और वह लगभग सभी जुआईन कर चुके हैं इसके अलावा जिन जिलों में एक दिन में मैडीकल मुकम्मल नहीं हुआ वहां लगातार अगले दिन मैडीकल कराने के आदेश सिवल सर्जन की तरफ से दिए गए हैं परन्तु पटियाला ही एक ऐसा जिला है जहां लगातार मैडीकल कराने की बजाए सोमवार और बुधवार का दिन निर्धारित किया गया है। जिस कारण नवनियुक्त ईटीटी अध्यापकों को मानसिक परेशानी के साथ साथ आर्थिक तंगी का भी सामना करना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि जो अध्यापक बाहरी जिलों से पटियाला में नियुक्त हुए हैं वह अध्यापक बुधवार दो अप्रैल को आर्डर मिलने के बाद वीरवार को मैडीकल कराने के लिए यहां कमरे किराये पर ले कर रह रहे थे परन्तु वीरवार को जैसे ही अध्यापक मैडीकल कराने के लिए सरकारी माता कौशल्या अस्पताल पहुँचे तो वहां के स्टाफ द्वारा साफ और स्पष्ट शब्दों में यह कह दिया गया कि आज सिर्फ 40 अध्यापकों का ही मैडीकल होगा, उस के बाद वाले अध्यापकों का मैडीकल सोमवार और बुद्धवार को होगा। जिस कारण अध्यापक महंगे भाव पर किराए के कमरे ले कर रहने के लिए मजबूर हैं।

सेहत मंत्री करें दखल अन्दाजी

इस मौके मैडीकल कराने के लिए परेशान हो रहे अध्यापकों ने पंजाब के सेहत मंत्री जोकि पटियाला जिले के साथ संबंधित हैं, से अपील की है कि सिवल सर्जन को तुंरत आदेश दें कि वह अध्यापकों की परेशानी बंद करें और अध्यापकों का मैडीकल करवा कर तुंरत उनको जुआइन करवाएं। अध्यापकों ने कहा कि जहां पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत मान ने उनका एक रुपया भी नहीं लगने दिया, वहां सिवल सर्जन दफ्तर के कुछ करिन्दे बड़ी रकमों की मांग कर रहे हैं, जिस कारण उनका मैडीकल लगातार लटक रहा है। सेहत मंत्री पटियाला से अध्यापकों ने मांग की है कि जल्द से जल्द मैडीकल प्रक्रिया मुकम्मल की जाये जिससे अध्यापक बिना किसी दिक्कत परेशानी से स्कूलों में जुआइन कर सकें।

2 साल से लटक रही भरती

उक्त भरती साल 2022 में निकाली गई थी, जिस सम्बन्धित परीक्षा मार्च 2023 में हुई थी। इस बाद में भरती पर केस लगने कारण उक्त भरती लगभग दो साल माननीय हाईकोर्ट में रुलती रही। दो सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पंजाब सरकार की तरफ से चुने गए 2500 के करीब अध्यापकों को 1 अप्रैल 2025 को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं परन्तु अब अध्यापक स्कूलों में जुआइन करने की बजाए सिवल सर्जन दफ्तर और सरकारी माता कोशल्या अस्पताल में धक्के खाने के लिए मजबूर हैं।

हम सिर्फ सोमवार और वीरवार को ही मैडीकल कर सकते हैं : सिवल सर्जन

इस सम्बन्धित पटियाला के सिवल सर्जन डा. जगपाल इन्द्र सिंह के साथ जब बातचीत की तो उन्होंने कहा कि मैडीकल में बहुत कुछ देखना होता है। हम सिर्फ सोमवार और वीरवार को ही मैडीकल कर सकते हैं। हमें इक_े की लिस्ट भेज दी गई है। इस लिए यह बारी सिर ही होंगे परन्तु जब उनको पूछा गया कि सिवल सर्जन स्पैशल पावर इस्तेमाल करके इनका मैडीकल लगातार भी करवा सकता है तो उन्होंने कहा कि इस तरह नहीं हो सकता सभी डाक्टर व्यस्त हैं। जब उनको पूछा गया कि अध्यापकों का कहना है कि बाकी जिलों में लगातार तीन तीन दिन भी मैडीकल करवा कर बहुत से अध्यापक जुआइन कर चुके हैं तो उन्होने कहा कि यह कोई सच्चाई नहीं है। सिवल सर्जन साहिब अपनी बात पर अड़े हुए हैं परन्तु अध्यापक परेशान हो रहे हैं।

You may also like