Civil Defence Mock Drill in Punjab: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनजर 7 मई, 2025 को देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी कड़ी में पंजाब के फिरोजपुर कैंट और सीमावर्ती गांवों में आज, 6 मई को शाम 7 बजे से ब्लैकआउट की रिहर्सल होगी।
फिरोजपुर की डिप्टी कमिश्नर दीपशिखा ने बताया कि आज शाम 7:00 से 7:15 बजे तक जिले में सिविल डिफेंस सायरनों की जांच की जाएगी। यह इसलिए ताकि कल, 7 मई को होने वाली मॉक ड्रिल के दौरान लोग सायरन सुनकर अपने घरों की लाइटें बंद कर सकें।
कल रात 9:00 से 9:30 बजे तक ब्लैकआउट मॉक ड्रिल होगी, जिसके लिए डीसी ने लोगों से घबराने की बजाय शांत रहने और प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
पंजाब के 20 जिलों में 7 मई को मॉक ड्रिल आयोजित होगी, जिनमें अमृतसर, बठिंडा, फिरोजपुर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, पटियाला, पठानकोट, आदमपुर, बरनाला, भाखड़ा-नंगल, हलवारा, कोटकपुरा, बटाला, मोहाली (एस.ए.एस. नगर), अबोहर, फरीदकोट, रोपड़ और संगरूर शामिल हैं। इसके अलावा, चंडीगढ़ में भी सायरन और ब्लैकआउट का अभ्यास होगा।
लोगों से अनुरोध है कि वे इस दौरान सतर्क रहें, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें, और किसी भी तरह के अफवाह या पैनिक से बचें। यह अभ्यास नागरिकों की सुरक्षा और आपात स्थिति में तैयारियों को परखने के लिए है।
ये भी देखे: 7 मई को कई राज्यों में होगा ब्लैक आउट एक्सरसाइज और सुरक्षा मॉक ड्रिल, गृह मंत्रालय का निर्देश