17
अमृतसर, 13 दिसंबर 2025: श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (अमृतसर एयरपोर्ट ) पर कस्टम्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। एयर एशिया की उड़ान AK94 से कुआलालंपुर आए दो संदिग्ध यात्रियों के सामान से भारी मात्रा में सिगरेट बरामद हुईं है। कुल 67,600 सिगरेट स्टिक्स जब्त की गईं है। इनकी बाजार कीमत करीब 11.49 लाख रुपये आंकी गई है।
अधिकारियों ने बताया कि तस्करों ने सिगरेटें चालाकी से बैग और अन्य सामान में छिपाई थीं। जांच में सब कुछ सामने आ गया। दोनों यात्री कस्टम्स जांच से बचने की कोशिश कर रहे थे। यह सिगरेटें बिना ड्यूटी चुकाए भारत लाई जा रही थीं। यह कस्टम्स कानून का सीधा उल्लंघन है।
कस्टम्स टीम ने तुरंत माल जब्त कर लिया। दोनों यात्रियों से गहन पूछताछ चल रही है।
ये भी देखे: अमृतसर एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए यात्री से 3 किलो गांजा जब्त