सीआईए नरवाना ने ढाकल गांव के पास 1.45 किलो चरस के साथ 6 तस्करों को दबोचा, दो गाड़ियां जब्त

by Manu
Yudh Nashya Virudh ANTF

जींद, 11 सितंबर 2025: जींद में सीआईए नरवाना की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मंगलवार (9 सितंबर 2025) रात हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर ढाकल गांव के पास ओवरब्रिज के नीचे 1.45 किलोग्राम चरस के साथ छह नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे से दो गाड़ियां भी जब्त की हैं। इस कार्रवाई को नशे के खिलाफ हरियाणा पुलिस की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा बताया जा रहा है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान

गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान कैथल जिले के गांव बात्ता निवासी राहुल और अनुज, मटोर निवासी मोहित, कपिल, विनोद उर्फ चिन्नू और बालू गांव निवासी सुमित के रूप में हुई है। सभी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (एनडीपीएस) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ये भी देखे: महेंद्रगढ़ पुलिस ने 1 किलो गांजा पत्ती के साथ शातिर बदमाश को किया गिरफ्तार

You may also like