मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में जन सभा को किया संबोधित
कहा, जो संपत्ति के चक्कर में पड़े वह सच्चा समाजवादी नहीं
नई दिल्ली, 24 जनवरी : मिल्कीपुर में एक जन सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी सिर्फ संपत्ति में उलझे हुए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर मिल्कीपुर पहुंचे। यहां हरिंग्टनगंज के पलिया चौराहे पर जनसभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी और आम आदमी पार्टी पर जबरदस्त हमला बोला। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, डॉ. राम मनोहर लोहिया ने समाजवादियों के लिए एक बात कही थी कि जो संपत्ति के चक्कर में पड़े वह सच्चा समाजवादी नहीं है। यह आज के समाजवादी सिर्फ संपत्ति में उलझे हुए हैं, खाली प्लॉट पर इनके झंडे हर जगह लगते थे, इनके झंडे अपराधियों और माफियाओं को बचाने के लिए थे। जब देश और दुनिया महाकुंभ के लिए प्रयागराज की ओर आकर्षित हो रही है, तब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष महाकुंभ को लेकर रोज दुष्प्रचार करते हैं।
मिल्कीपुर उप चुनाव दोनों पार्टियों के लिए प्रतिष्ठा का सवाल
गौरतलब है कि मिल्कीपुर उपचुनाव समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों के लिए ही प्रतिष्ठा का सवाल है। लोकसभा चुनाव में फैजाबाद सीट पर मिली हार के बाद बीजेपी मिल्कीपुर सीट जीत कर बदला लेना चाहती है तो वहीं समाजवादी पार्टी इस सीट पर कब्जा बरकरार रख यह संदेश देना चाहती है कि लोकसभा में मिली जीत तुक्का नहीं बल्कि पीडीए फॉर्मूले का कमाल है। बता दें कि इस सीट पर समाजवादी पार्टी ने फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है। जबकि उनके खिलाफ बीजेपी ने चन्द्रभानु पासवान को मैदान में उतारा है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर में जन सभा को किया संबोधित
कहा, जो संपत्ति के चक्कर में पड़े वह सच्चा समाजवादी नहीं
24
previous post