मुख्यमंत्री भजन लाल को मिली जान से मारने की धमकी

जेल में बंद है अपराधी, पहले भी मिली है धमकी

by TheUnmuteHindi
मुख्यमंत्री भजन लाल को मिली जान से मारने की धमकी

मुख्यमंत्री भजन लाल को मिली जान से मारने की धमकी
जेल में बंद है अपराधी, पहले भी मिली है धमकी
नई दिल्ली, 22 फरवरी : मुख्यमंत्री भजन लाल को एक सिरफिरे द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने का समाचार प्राप्त हुआ है। जानकारी के अनुसार यह धमकी शुक्रवार देर रात जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दी गई। पुलिस ने जब जांच की और धमकी देने वाले की मोबाइल लोकेशन निकाली तो उसकी लोकेशन देखकर चौक गई। फोन पर यह धमकी ऐसी जगह से मिली, जिसने पुलिस की कलई खोल दी। दरअसल, धमकी देने वाला दौसा की सालावास जेल में उम्रकैद की सजा काट रहा है। उसने जेल से ही फोन किया। अब सवाल यह है कि उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी के पास फोन कैसे पहुंचा। जिस कैदी ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दी है, वह पॉक्सो एक्ट के तहत जेल में बंद है। इस कैदी का नाम रिंकू रडवा है, जो 2022 में दौसा सेंट्रल जेल में आया था। पॉक्सो एक्ट बच्चों को यौन शोषण से बचाने के लिए बनाया गया है। छोटे बच्चों के साथ यौन शोषण करने वाले दोषियों को इसी कानून के तहत कठोर सजा दी जाती है। यह पहला मौका नहीं है, जब राजस्थान के सीएम को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी भजनलाल शर्माी को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। खास बात यह है कि इससे पहले भी धमकी फोन पर ही दी गई थी और धमकी देने वाला व्यक्ति दौसा जेल में ही बंद था। उस समय भी सर्च ऑपरेशन के दौरान जेल के अंदर मोबाइल फोन मिला था। अब जेल से ही सीएम को दूसरी बार जान से मारने की धमकी मिलने पर जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

You may also like