छत्तीसगढ़ को मिला नया विधानसभा भवन, 1 नवंबर को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

by Manu
छत्तीसगढ़ विधानसभा

रायपुर, 31 अक्टूबर 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवा रायपुर में राज्य के नए विधानसभा भवन का उद्घाटन करेंगे। राज्य बनने के 25 साल बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा को अपना स्थायी आधुनिक भवन मिल रहा है। यह पूरी तरह पर्यावरण अनुकूल है।

2000 में रायपुर के राजकुमार कॉलेज से शुरू हुई विधानसभा की यात्रा अब नई ऊंचाई पर पहुंच गई। लगभग 324 करोड़ रुपये की लागत से 51 एकड़ जमीन पर बना यह भवन सरकारी इमारत से कहीं ज्यादा है। यह छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपराओं का प्रतीक बनेगा।

पारंपरिक शिल्पकला और आधुनिक इंजीनियरिंग का अनोखा संगम यहां दिखेगा। सदन की छत पर धान की बालियां और पत्तियों की नक्काशी की गई है। यह ‘धान का कटोरा’ कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ की पहचान को उजागर करती है।

भवन के ज्यादातर दरवाजे और फर्नीचर बस्तर के काष्ठ शिल्पकारों ने गढ़े हैं। स्थानीय कला को नई पहचान मिली। भवन को तीन हिस्सों में बांटा गया। हिस्सा-ए में विधानसभा सचिवालय है।

हिस्सा-बी में सदन सेंट्रल हॉल मुख्यमंत्री और विधानसभा अध्यक्ष के दफ्तर हैं। हिस्सा-सी में मंत्रियों के दफ्तर बने। यहां 500 सीटों वाला आधुनिक सभागार है। 100 सीटों वाला सेंट्रल हॉल भी है।

ये भी देखे: छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 8 IPS अधिकारियों का हुआ तबादला

You may also like