Chardham Yatra: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने पर्यटकों पर हमला किया। ऐसे समय में पर्यटकों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो रहे है। ऐसे में उत्तराखंड की चारधाम यात्रा शुरू होने वाली है। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 30 अप्रैल से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू होगी। अभी छुट्टियों का समय है और ऐसी खबरें हैं कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु चारधाम यात्रा में भाग लेंगे। आतंकवादी हमले और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए तीर्थयात्रा की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
पहलगाम हमले के बाद उत्तराखंड में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। यह निर्णय उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। इस यात्रा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए छह हजार से अधिक पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। इसके अलावा पीएसी की 17 कंपनियां और अर्धसैनिक बलों की 10 कंपनियां भी तैनात की गई हैं। 15 सुपर जोन में दो हजार से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। इस बार चारों मंदिरों में आतंकवाद निरोधी दस्ते भी तैनात रहेंगे।
इस बार चारधाम यात्रा में 60 लाख तक श्रद्धालु पहुंच सकते है। यात्रा 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया पर शुरू होगी और बुधवार को गंगोत्री-यमुनोत्री धाम के कपाट भी खोल दिए जाएंगे। जिसके बाद 2 मई को केदारनाथ और फिर 4 मई को बद्रीनाथ के कपाट खोले जाएंगे। इस चार धाम यात्रा में हिमालय क्षेत्र के हिंदू धार्मिक स्थल यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ शामिल हैं।
ये भी देखे: माता वैष्णो देवी धाम में आधी हुई श्रद्धालुओं की संख्या, जाने क्यों नहीं आ रहे लोग