चंडीगढ़ के युवा आगे आए, नागरिक सुरक्षा में शामिल होने का जुनून

by chahat sikri
चंडीगढ़ के युवा आगे आए, नागरिक

चंडीगढ़, 10 मई 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे हालात को देखते हुए सुरक्षा बल और प्रशासन अलर्ट मोड पर है । इस दौरान चंडीगढ़ में देशभक्ति की लहर देखी गई थी। दरअसल, चंडीगढ़ के युवा बड़ी संख्या में राष्ट्रीय सेवा में भाग लेने के लिए आगे आए हैं। प्रशासन ने युवाओं को नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक के रूप में शामिल होने और आपातकालीन स्थितियों में मदद करने के लिए आमंत्रित किया था।

इस पहल के तहत शनिवार को सुबह 10:30 बजे सेक्टर 18 स्थित टैगोर थिएटर में नागरिक सुरक्षा भर्ती एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इसलिए युवा सुबह-सुबह टैगोर थिएटर पहुंच गए।

वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए

इस दौरान युवाओं ने वंदे मातरम और भारत माता की जय के नारे लगाए और देश के लिए हर समय खड़े रहने की बात कही। इस अवसर पर उपायुक्त ने युवाओं से आह्वान किया कि वे आगे आएं, प्रशिक्षण प्राप्त करें तथा जरूरत के समय देश की सेवा के लिए तैयार रहें।

वहीं, टैगोर थिएटर पर भीड़ इतनी बढ़ गई कि वहां पहुंचे युवाओं को सेक्टर 17 जाने को कहा गया। टैगोर थिएटर से सेक्टर 17 तिरंगा पार्क तक जाते समय युवा भारत माता की जय के नारे लगा रहे थे।

युवाओं में इतना उत्साह है कि चंडीगढ़ के बाहर से भी युवा यहां पहुंच गए हैं। हालाँकि, चंडीगढ़ प्रशासन ने उनसे पंजीकरण न कराने की अपील की है। प्रशासन का कहना है कि मदद केवल स्थानीय लोगों से ही मांगी जा सकती है, क्योंकि बाहरी लोगों का घटनास्थल पर तुरंत पहुंचना संभव नहीं है।

यह भी पढ़ें: भारत-पाक तनाव बढ़ा, नागरिक इलाकों पर हमला

You may also like