चंडीगढ़, 24 जून 2025: हरियाणा में सीईटी (CET) रजिस्ट्रेशन मामला पंजाब-हरियाणा हाईकार्ट तक पहुँच गया है। छह अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दर्ज कर सीईटी (CET) रजिस्ट्रेशन को दोबारा से ओपन करने की माँग की है। अभ्यर्थियों का कहना है कि इस बार सीईटी (CET) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए पर्याप्त समय नहीं दिया गया। इस दौरान अभ्यर्थियों के एससी/एसटी सर्टिफिकेट नहीं बन पाए जिसके कारण उन्हें मजबूरी में अनारक्षित कैटेगरी में रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ा। याचिका दर्ज कर अभ्यर्थियों ने माँग की है कि पोर्टल को दोबारा शुरू किया जाए ताकि जिन्होंने रजिस्ट्रेशन कर लिया है, उन्हें ठीक करने के उचित समय दिया जाए।
इसलिए की अभ्यर्थियों ने पोर्टल दोबारा चालू करने की माँग
याचिका में कहा गया है कि इससे पहले सीईटी परीक्षा के पंजीकरण के लिए पर्याप्त समय दिया गया था। 2022 में एक साल से ज्यादा समय तक पंजीकरण होता था। अभियार्थी तन्नु ने बताया की वह वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर रही थी लेकिन ओटीपी लेट आने के कारण वह रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाई। उसका कहना हैउन्हें आरक्षण का लाभ तभी पाएगा जब उनके रजिस्ट्रेशन में सुधार किया जाए। इसलिए जो अभियार्थी पंजीकरण नहीं कर सके, करेक्शन करने और नए पंजीकरण के लिए पोर्टल दोबारा खोलने की माँग की गई है।
![]()
अभ्यर्थियों ने की सीईटी परीक्षा एक ही शिफ्ट में करवाने की माँग
इसके अलावा याचिका में अभ्यर्थियों ने यह भी माँग की गई है कि ग्रुप सी का सीईटी (CET) की परीक्षा एक ही शिफ्ट में होनी चाहिए। याचिकाकर्ता के एडवोकेट चरणजीत सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि याचिका दायर हो चुकी है। इसकी सुनवाई अब रेगुलर बेंच के सामने होगी।
यह भी पढ़े: Haryana Covid New Case: हरियाणा के 6 जिलों में मिले कोरोना के 20 केस