रायपुर, 26 मार्च 2025: छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ती नजर आ रही हैं। आज सुबह केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनके आवास सहित कई जगहों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई में भूपेश बघेल के करीबी सहयोगी और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के घर भी शामिल है। हालांकि, सीबीआई ने अभी तक यह खुलासा नहीं किया है कि यह छापेमारी किस मामले से जुड़ी है।
भूपेश बघेल आज दिल्ली आने वाले थे, जहां अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) की ओर से गठित ड्राफ्टिंग कमेटी की बैठक में हिस्सा लेना था। यह बैठक आने वाले 8 और 9 अप्रैल को अहमदाबाद में होने वाली AICC की तैयारियों के लिए बुलाई गई है। लेकिन इससे पहले ही सीबीआई की टीम उनके रायपुर और भिलाई स्थित आवास पर पहुंच गई।
इस छापेमारी के बाद भूपेश बघेल के कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री दिल्ली जाने की तैयारी में थे, तभी सीबीआई ने उनके घर पर दस्तक दी।”
भूपेश बघेल ने इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “अब सीबीआई भी आ गई है। यह साफ दिखाता है कि जब भी हम सरकार से सवाल पूछते हैं, जांच एजेंसियां हमारे पीछे लग जाती हैं।” उन्होंने इसे सरकार की ओर से डराने और दबाव बनाने की रणनीति करार दिया।
भूपेश बघेल पर पहले भी हो चुकी है ईडी की कार्रवाई
इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने उनके भिलाई के पदुम नगर स्थित घर और उनके सहयोगियों से जुड़े 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी। उस वक्त भी बघेल ने इसे संयोग नहीं, बल्कि एक सोची-समझी साजिश बताया था। उन्होंने कहा था, “जब कवासी लखमा ने उपमुख्यमंत्री अरुण साव से सवाल किया, तो ईडी उनके पास पहुंच गई। जब मैंने उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा से सवाल उठाया, तो चार दिन के अंदर ईडी मेरे घर आ धमकी। क्या इसका मतलब यह है कि हम सवाल पूछने की हिम्मत भी नहीं कर सकते?”
कांग्रेस का आरोप: राजनीतिक बदले की कार्रवाई
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल ने इन छापेमारियों को राजनीतिक बदले की भावना से प्रेरित बताया है। उनका कहना है कि जब भी वे चुनाव के लिए किसी राज्य में जाते हैं, जांच एजेंसियां उनके खिलाफ सक्रिय हो जाती हैं। उन्होंने याद दिलाया कि 2020 में झारखंड चुनाव के बाद भी उनके खिलाफ पहली छापेमारी हुई थी। “यह हमें रोकने, परेशान करने और दबाव में लाने की कोशिश है,” बघेल ने आरोप लगाया।
ये भी देखे: दिल्ली में महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा: पिंक टिकट की जगह आएगा डिजिटल कार्ड