अम्बाला, 12 मार्च : हरियाणा में निकाय चुनाव को लेकर काफी हद तक नतीजे भाजपा के हक में आए हैं। वहीं दूसरी ओर अम्बाला के मेयर पद के लिए हुई मतगणना में भाजपा की आंधी निकली, जिससे पार्टी प्रत्याशी शैलजा सचदेवा नई मेयर चुनी गई। उन्होंने सीधे मुकाबले में कांग्रेस की अमीषा चावला को 20487 मत से पराजित किया। शैलजा सचदेवा को 40620 तथा अमीषा को 20133 मत मिले जबकि नोटा को 808 वोट मिले।
कई जगह लगाए आरोप
नगर निगम हिसार के वार्ड नंबर 1 वार्ड नंबर 4 में ईवीएम मशीन बदलने के प्रत्याशियों ने आरोप लगाए हैं। वार्ड नंबर 4 के विजेता प्रत्याशी को छोडक़र बाकी प्रत्याशियों ने मतगणना पूरी होने के बाद साइन करने से इनकार कर दिया। मतगणना का विरोध करते हुए प्रत्याशियों ने कोर्ट में जाने की चेतावनी दी है। वार्ड नंबर 1 प्रत्याशी रेखा ने आरओ को शिकायत भी दी है। वार्ड नंबर 4 के प्रत्याशियों द्वारा भी शिकायत देने की तैयारी की जा रही।