कैलगरी : महिला पर हमला, मदद के लिए आगे नहीं आया कोई

by chahat sikri
कैलगरी मे महिला पर हमला

कनाडा, 25 मार्च 2025:  यह घटना कनाडा के कैलगरी की है। जहाँ एक महिला पर रेलवे प्लेटफॉर्म पर हमला हुआ था लेकिन वहां खड़े लोग मदद करने के बजाय चुपचाप देखते रहे।

 सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो

हमले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिससे लोग गुस्से में आ गए और नस्लवाद पर सवाल उठाए गए है।

आरोपी ब्रेडन जोसेफ जेम्स फ्रेंच नाम का व्यक्ति था। उसने महिला के चेहरे पर पानी फेंका ,उसकी जैकेट खींची और बार-बार उसे ट्रांजिट शेल्टर की दीवारों से टकराया गया । इसके बाद उसने महिला का फोन मांगा लेकिन फोन लिए बिना ही वहां से भाग गया था।

आरोपी पकड़ा गया 

महिला ने पुलिस को फोन किया और 25 मिनट के अंदर आरोपी को पकड़ लिया गया। हालांकि, वीडियो में दिखा कि हमले को रोकने के लिए किसी ने कोई कदम नहीं उठाया था जिससे लोगों ने नाराजगी जाहिर की गई है।

सोशल मीडिया पर इस घटना को नस्लीय हमला बताया जा रहा है।क्योंकि पीड़ित महिला भारतीय मूल की प्रतीत हो रही है। हालांकि, पुलिस ने कहा है कि यह हमला नस्लीय कारणों से नहीं हुआ। उनकी “विविधता संसाधन टीम” इस घटना से प्रभावित समुदाय से बातचीत कर रही है।

इस घटना ने सवाल उठाया कि आखिर क्यों कोई महिला की मदद के लिए आगे नहीं आया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और कहा कि इस तरह की घटनाओं को कैलगरी में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

यह भी देखे:सनी देओल की ‘जाट’: दक्षिण के फिल्म निर्माताओं से प्यार से सिनेमा बनाने की प्रेरणा

You may also like