By Election Result: गुजरात में BJP और AAP को मिली एक-एक सीट, कालीगंज में टीएमसी जीत की कगार पर

by Nishi_kashyap
उपचुनाव

नई दिल्ली, 23 जून 2025: पंजाब ,गुजरात,पश्चिम बंगाल और केरल में उपचुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे। बतादें की गुजरात में दो सीटों पर उपचुनाव हुए। जिनमें से एक सीट बीजेपी और एक सीट आम आदमी पार्टी।

चार राज्यों की पाँच विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे जानने के लिए सभी बहुत उत्सुक है और इसी के साथ आज सभी का इंतजार खत्म होगा। मतदान पूरा होने के बाद आज वोटों की गिनती की जा रही है। गुजरात की दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। वहीं, पश्चिम बंगाल, केरल और पंजाब की एक-एक विधानसभा सीट पर उप चुनाव हो रहे हैं।

चार राज्यों की सभी पाँच सीटों पर 19 जून को मतदान हुआ था। हालांकि, गुजरात की कुछ जगहों पर चुनाव आयोग ने दोबारा मतदान कराने के आदेश दिए थे। जो 21 जून को हुआ। उपचुनाव के नतीजों का किसी भी राज्य की सत्ता पर कोई असर नहीं होगा, लेकिन पंजाब में आम आदमी पार्टी को जीत मिलने पर आप को एक राज्यसभा सांसद मिलने का रास्ता साफ हो जाएगा। अनुमान लगाया जा रहा है कि पंजाब में आप को जीत मिलने पर अरविंद केजरीवाल राज्यसभा जा सकते हैं।

यह भी पढ़े:  उपचुनाव में AAP को 5 में से 2 सीटों पर बढ़त, गुजरात में गोपाल इटालिया आगे, केरल में सबसे आगे चल रही कांग्रेस

You may also like