कारोबारियों और व्यापारियों को राज्य में दिया जा रहा है साजगार माहौल : अनिल ठाकुर

by TheUnmuteHindi
कारोबारियों और व्यापारियों को राज्य में दिया जा रहा है साजगार माहौल : अनिल ठाकुर

पटियाला, 5 अप्रैल : पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य सरकार की तरफ से चलाई जा रही ‘ आप की सरकार आप के द्वार’ मुहिम के अंतर्गत आज पंजाब राज ट्रेडर्ज कमीशन ( आबकारी और कर विभाग) के चेयरमैन अनिल ठाकुर ने पटियाला जिले के व्यापारियों, कारोबारियों, उद्योगपतियों और अलग अलग एसोसिएशनों के साथ बैठक करके उन की मुश्किलों को सुना और पालिसियों सम्बन्धित सुझाव भी लिए। चेयरमैन अनिल ठाकुर ने मीटिंग दौरान जी. एस. टी. और आबकारी मामलों सम्बन्धित पटियाला जिले के अलग- अलग व्यापारियों, कारोबारियों और उद्योगपतियों के मामलों सम्बन्धित विचार विमर्श किया और आबकारी, जीएसटी विभाग विभाग को कर मालीया बढ़ाने के लिए विभाग और व्यापारी भाईचारे दरम्यान अन्य सुखदाई तालमेल बनाने के लिए एडवाइजरी कमेटी बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि मुख्य मंत्री स. भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में राज्य के अंदर व्यापारियों, कारोबारियों, उद्योगपतियों समेत छोटे से छोटा कारोबार करने वालों को अपना कारोबार करने के लिए साजगार माहौल प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले समय दौरान राज के जीएसटी में हुआ विस्तार राज्य की तरक्की को दिखाता है।इस मौके उन्होंने उपस्थित अलग अलग कारोबार एसोसिएशनों के साथ सम्बन्धित प्रतिनिधिओं को संबोधन करते कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से उनको पेश आ रही जायज मुश्किलें/ मंागों का हल करने के लिए हर संभव यत्न किया जाएगा। उन्होंने व्यापारियों और उद्योगपतियों को कहा पंजाब की तरक्की और खुशहाली के लिए बनते टैकस ईमानदारी के साथ और समय सिर जमा करवाए जाएं, जिससे इक_ा हुआ मालीया राज्य की तरक्की पर लगाया जा सके।

ट्रेडर्ज कमीशन पंजाब सरकार, व्यापारियों और उद्योगपतियों के बीच पुल का काम कर रहा

अनिल ठाकुर ने कहा कि ट्रेडर्ज कमीशन पंजाब सरकार, व्यापारियों और उद्योगपतियों के बीच पुल का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि वह हर जिले में जा कर व्यापारियों और उद्योगपतियों की मुश्किलें सुन रहे हैं जिससे सरकार के स्तर पर इनका निपटारा किया जा सके। चेयरमैन ने कहा कि मुख्य मंत्री स. भगवंत सिंह मान की हिदायतों अनुसार व्यापारियों और कारोबारियों की मुशकलों का हल उन के पास जा करने के मकसद के साथ उन की तरफ से जिला स्तर पर व्यापारियों के साथ बैठकें की जा रही हैं और उद्योगपतियों और व्यापारियों की तरफ से भी इस का स्वागत किया जा रहा है। इस मौके सहायक कमिश्नर जीएसटी कन्नू गर्ग, उपिन्दरजीत सिंह, जिला पटियाला ट्रेडर्ज विंग के प्रधान संजीव गुप्ता, अनिल गुप्ता, दीपक सूद, जी. एस ओबराए, विनोद सिंगला, विकास शर्मा समेत प्रधान फोकल पुआइंट एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

You may also like