बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित किया

पार्अी के कामकाज को बुआ और भतीजे के तौर तरीकों में अंतर दिखा

by TheUnmuteHindi
बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित किया

बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित किया
पार्अी के कामकाज को बुआ और भतीजे के तौर तरीकों में अंतर दिखा
नई दिल्ली। बसपा प्रमुख मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित कर दिया है, जोकि चर्चा का विषय बना हुआ है। बता दें कि आकाश आनंद को जानने वाले लोग उनके बारे में बताते हैं कि वह विचारधारा की राजनीति को अहम मानते हैं। मायावती ने जब अपने भतीजे को पहली बार को पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी दी थी तब से वो काडर को मजबूत करने पर तवज्जो दे रहे थे। राजनीति में हर पार्टी के काम का एक स्टाइल होता है. मायावती भी लंबे समय से अपना स्टाइल चलाती आ रही हैं। पार्टी के कामकाज को बुआ और भतीजे के तौर-तरीकों में अंतर दिखा। दोनों के बीच सबसे पहला टकराव यहीं हुआ। जानकारी के अनुसार एक दिन पहले ही मायावती ने आकाश आनंद को पार्टी के सभी पदों से मुक्त किया था। कुछ दिनों पहले मायावती ने भतीजे के ससुर अशोक सिद्धार्थ को भी पार्टी से निष्कासित किया था। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- बीएसपी की आल-इण्डिया की बैठक में कल आकाश आनन्द को पार्टी हित से अधिक पार्टी से निष्कासित अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में लगातार बने रहने के कारण नेशनल कोआर्डिनेटर सहित सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसका उसे पश्चताप करके अपनी परिपक्वता दिखानी थी।

You may also like