BSF अमृतसर सेक्टर की बड़ी कार्रवाई, 9 करोड़ की हीरोइन सहित 3 ड्रोन जब्त

by Manu
BSF

अमृतसर, 31 अक्टूबर 2025: BSF अमृतसर सेक्टर की टीम ने तस्करों की साजिश फिर नाकाम कर दी है। चार अलग-अलग सीमावर्ती गांवों में छापेमारी की गई है। 9 करोड़ की हीरोइन बरामद हुई है। तीन ड्रोन भी जप्त किए गए है।

कार्रवाई धारीवाल भैरव पाल रतन खुर्द और भिंडी खुर्द गांवों में हुई है। ये सब सीमा पर बसे इलाके हैं। तस्करी रोकने में बड़ी सफलता मिली है।

पिछले एक हफ्ते से ड्रोन की लगातार हलचल बढ़ी है। रोजाना ड्रोन और हीरोइन पकड़ी जा रही है। तस्करों का अभी तक सुराग नहीं मिला है।

ये भी देखे: अमृतसर बॉर्डर पर BSF ने किया 2 पाक मिनी ड्रोन और 12 करोड़ की हेरोइन बरामद

You may also like