बृजभूषण शरण सिंह का बड़ा बयान, कहा- साजिश के तहत हटाया गया, जिंदा रहा तो चुनाव जरूर लड़ूंगा

by Manu
बृजभूषण शरण सिंह

कैसरगंज, 01 जनवरी 2026: कैसरगंज से पूर्व सांसद और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता बृजभूषण शरण सिंह ने बुधवार को एक बार फिर सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें लोकसभा से जनता ने नहीं हटाया, बल्कि एक साजिश के तहत हटाया गया। उन्होंने एक बार फिर निचले सदन में वापसी का संकल्प जताया है।

एक समाचार चैनल के पॉडकास्ट में बोलते हुए बृजभूषण सिंह ने कहा, “मुझे जनता ने नहीं, बल्कि साजिश के तहत (लोकसभा से) हटाया गया। इसी कारण मैं एक बार फिर जनता के बीच जाऊंगा।”

उन्होंने आगे कहा, “कहां से चुनाव लड़ूंगा, इसका फैसला जनता करेगी। मेरी कोशिश रहेगी कि भाजपा के टिकट पर ही चुनाव लडूं। यदि पार्टी टिकट नहीं देती है तो निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ूंगा। लेकिन यदि जिंदा रहा तो चुनाव जरूर लड़ूंगा।”

बृजभूषण सिंह ने कहा कि उनका कार्यकाल बीच में ही समाप्त कर दिया गया और उन्हें “अपमानित किया गया तथा पद छोड़ने के लिए मजबूर किया गया”।

ये भी देखे: बृजभूषण शरण सिंह को पटियाला हाउस कोर्ट से बड़ी राहत, POCSO केस में बरी

You may also like