Breaking: ‘आगरा में म्यूजियम शिवाजी के नाम पर बनेगा’- सीएम योगी

by Nishi_kashyap
सीएम योगी

यूपी,17 जुलाई, 2025: मुगलों को लेकर जब भी विवाद होता है तो बीजेपी के विरोधी लगातार यह सवाल उठाते हैं कि यदि मुगलों से इतनी नफरत है तो क्या ताजमहल को भी तुड़वा दिया जाएगा। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल आगरा में थे उन्होंने कहा है कि आगरा की पहचान छत्रपति शिवाजी महाराज से है…मुगलों का आगरा से क्या संबंध…आगरा का संबंध बृजभूमि से है…आगरा का संबंध बिहारी लाल से है…आगरा में म्यूजियम शिवाजी के नाम पर बनाया जाएगा …

यह भी पढ़े: Himachal: नदी-नालों के किनारे अब नहीं बनेंगे स्कूल, शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला

You may also like