थाईलैंड से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी, थाईलैंड में इमरजेंसी लैंडिंग

by Manu
एयर इंडिया

फुकेत, 13 जून 2025: थाईलैंड के फुकेट से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-379 को 13 जून 2025 को सुबह बम की धमकी मिलने के बाद फुकेट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी।

समाचार एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार, एयर इंडिया विमान जो एक बोइंग 787-8 था, सुबह 9:30 बजे (स्थानीय समय, 0230 GMT) फुकेट से रवाना हुआ था और 156 यात्रियों को लेकर दिल्ली के लिए उड़ान भर रहा था। उड़ान के करीब 20 मिनट बाद, विमान के शौचालय में एक बम धमकी का नोट मिला, जिसके बाद पायलट ने अंडमान सागर के ऊपर चक्कर लगाने के बाद 11:38 बजे फुकेट में सुरक्षित लैंडिंग की।

थाईलैंड के हवाई अड्डा प्राधिकरण (AOT) ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और उन्हें आपातकालीन प्रोटोकॉल के तहत विमान से उतारा गया। विमान की गहन तलाशी ली जा रही है, लेकिन अभी तक कोई विस्फोटक नहीं मिला। जांच जारी है, और धमकी की प्रकृति के बारे में कोई और विवरण नहीं दिया गया है।

इससे पहले, 13 जून को ही मुंबई से लंदन (हीथ्रो) जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-129, जो सुबह 5:39 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी, तीन घंटे तक अरब सागर के ऊपर चक्कर लगाने के बाद सुबह 8:45 बजे मुंबई वापस लौट आई। फ्लाइटराडार24 के आंकड़ों के अनुसार, यह उड़ान ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के कारण प्रभावित हुई, क्योंकि इजरायल के “ऑपरेशन राइजिंग लायन” के तहत ईरान के परमाणु और सैन्य ठिकानों पर हमले के बाद ईरान ने अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया।

ये भी देखे: मुंबई से लंदन जा रहा विमान तीन घंटे तक आसमान में घूमती रही, फिर वापस लौटी

You may also like