जालंधर में पीएम मोदी के दौरे से ठीक एक दिन पहले स्कूलों को मिली बम धमकी, लिखा-निशाने ते डेरा बल्लां

by Manu
बम धमकी

जालंधर, 31 जनवरी 2026: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब दौरे से महज 24 घंटे पहले जालंधर के कई प्रमुख स्कूलों को बम ब्लास्ट की धमकी भरे ईमेल मिले हैं। धमकी देने वाले ने खुद को ‘बिल्ली हाल’ (Billy Hall) बताया और ईमेल में पीएम मोदी के 1 फरवरी को डेरा सच्चखंड बल्लां पहुंचने का जिक्र किया। पुलिस प्रशासन और खुफिया एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं जबकि स्कूल परिसरों में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार ईमेल में कहा गया कि तीन से चार स्कूलों में बम विस्फोट किए जाएंगे। यह धमकी सिर्फ मोदी के दौरे से जुड़ी है। ईमेल में लिखा है कि डेरा सच्चखंड बल्लां और संत निरंजन दास जी से इसका कोई लेना-देना नहीं है। निज्जर की कनाडा में हत्या का जिक्र करते हुए कहा गया कि मोदी खालिस्तान का दुश्मन है।

धमकी वाले ईमेल कई स्कूलों जैसे कैम्ब्रिज इंटरनेशनल स्कूल पुलिस डीएवी पब्लिक स्कूल एमजीएन पब्लिक स्कूल आईवीवाई वर्ल्ड स्कूल और अन्य को मिले हैं। कुछ रिपोर्ट्स में 26 तक स्कूलों का जिक्र है लेकिन पुष्टि तीन से चार प्रमुख स्कूलों की हुई है।

पीएम मोदी रविवार 1 फरवरी को डेरा सच्चखंड बल्लां पहुंचकर गुरु रविदास जी की 649वीं जयंती पर मत्था टेकेंगे।

ये भी देखे: BIG NEWS: पंजाब सिविल सचिवालय को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच जारी

You may also like