कोलकाता, 13 मई 2025: कोलकाता एयरपोर्ट पर कोलकाता से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की अफवाह फैली। फिलहाल एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलकाता से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक यात्री ने उड़ान भरने से पहले ही विमान में बम होने की सूचना दी। यह घटना कोलकाता एयरपोर्ट पर हुई, जहां सुरक्षा एजेंसियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उड़ान को रोक दिया।
इस मामले में सीआईएसएफ ने एक संदिग्ध यात्री को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ शुरू कर दी है। फिलहाल विमान को कोलकाता हवाई अड्डे पर रोक लिया गया है और बम निरोधक दस्ते को सतर्क कर दिया गया है। प्रारंभिक जानकारी में बम की मौजूदगी की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सुरक्षा कारणों से सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है।
ये भी देखे: शिमला एयरपोर्ट पर टला बड़ा हादसा: डिप्टी सीएम और डीजीपी सवार फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग