मलेरकोटला, 22 जुलाई 2025: पंजाब के मलेरकोटला रोड पर सोमवार की देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जरगा गांव के पास बारातियों से भरी एक बोलेरो गाड़ी की भूसे से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो का अगला हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया। इस हादसे में बोलेरो चला रहे युवक विक्की (भड़ी मानसा निवासी) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, भड़ी मानसा गांव से बारात चमकौर साहिब गई थी। रात करीब 11 बजे लौटते समय यह हादसा हुआ। घायलों में से तीन की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया, जबकि बाकी तीन का इलाज खन्ना सिविल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी देखे: जालंधर-पठानकोट हाईवे भीषण सड़क हादसा, ड्राइवर की मौके पर मौत