नशों का काला कारोबार करने वाले बख्शेे नहीं जाएंगे- एस.पी. चीमा

by TheUnmuteHindi
NIGAM

पटियाला, 30 अप्रैल : नगर निगम ने यहां बाबा दीप सिंह नगर में अन- अधिकारित बनाईं गई चार दुकानों Shop”s को पटियाला पुलिस patiala police और जिला प्रशासन की सहायता के साथ जे. सी. बी. JCB चलाते ध्वस्त करवाया। इस मौके एस.पी. सिटी पलविंदर सिंह चीमा S.p city palwinder singh cheema ने कहा कि पंजाब सरकार की ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ मुहिम के अंतर्गत नशों के काले कारोबार में लगे अनसर क्षमा करे नहीं जाएंगे।

एस.पी. सिटी ने बताया कि थाना अर्बन अस्टेट अधीन आते बाबा दीप सिंह नगर Baba deep singh Nagar की गली नंबर 4 में बनीं यह दुकानों का निर्माण रिहायशी जगह पर कमर्शियल तौर पर किया गया था और इन दुकानों के मालिक बलविन्दर कौर के पोते गुरतेज सिंह उर्फ बंटी पुत्र मनदीप सिंह विरुद्ध नशा तस्करी के दो मामले दर्ज हैं। इसलिए जिला प्रशासन, नगर निगम और पटियाला पुलिस की टीम ने सांझी कार्यवाही करके नशा तस्करों को एक सखत संदेश दिया है।

पुलिस की निगरानी में गिराई दुकानें

पलविन्दर सिंह चीमा palwinder singh cheema ने मीडिया को बताया कि जिला मैजिस्ट्रेट की तरफ से नगर निगम पटियाला nagar nigam patiala के योजनाकार (टाऊन पलैनर) के पत्र के अंतर्गत इन दुकानों को गिराए जाने के लिए पुलिस सहायता मांगी गई थी और साथ ही नायब तहसीलदार अरमान जोसन को ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के तौर पर तैनात किया गया था। एस.पी. चीमा s.p cheema ने आगे बताया कि नगर निगम कमिश्नर की तरफ से फाइनल डैमोलिशन नोटिस नंबर 214/ बी.एल.डी. तिथि 11 अप्रैल 2025 को जारी किया गया था, जिस के अंतर्गत आज नगर निगम के ए.टी.पी. करनजीत सिंह और बिक्रमजीत सिंह की टीम की तरफ से अमन- कानून की स्थिति को कायम रखने के लिए तैनात की पटियाला पुलिस की निगरानी में इन दुकानों को गिरा दिया गया है।

नशा तस्करी में जेल में बंद है गुरतेज

पत्रकारों की तरफ से इस परिवार के लडक़े विरुद्ध नशा तस्करी के दर्ज केस बारे पूछने पर एस.पी. पलविन्दर सिंह चीमा s.p palwinder singh cheema ने बताया कि थाना अनाज मंडी में चिटे की तस्करी बारे मुकद्दमा नंबर 154/ 21 एन. डी. पी. एस की धाराएं 21, 29, 61, 85 के अंतर्गत और दूसरा मामला 81/ 24 पी.एस. अर्बन अस्टेट में एन.डी.पी.एस की धारा 22 के अंतर्गत नशीली गोलियों की कमर्शियल बरामदगी के अंतर्गत दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि नशा तस्करी में शामिल गुरतेज सिंह इस समय पर पटियाला जेल में बंद है।

पलविन्दर सिंह चीमा ने स्पष्ट किया कि पटियाला पुलिस का नशा तस्करी विरुद्ध यह सखत संदेश है, कि जिला पटियाला पुलिस की तरफ से एस.एस.पी. डा. नानक सिंह के नेतृत्व में मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान और डी. जी. पी. गौरव यादव के निर्देशों के अंतर्गत नशों के काले कारोबार में लगे बुरे अनसरों को बख्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार punjab govt. की तरफ से ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ चल रही मुहिम के अंतर्गत नशा तस्करी विरुद्ध जीरो टालरैंस की नीति पर चलते पटियाला पुलिस ऐसे अनसरों विरुद्ध सखत कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।

यह भी देखें : मोहाली में Drug तस्कर गिरफ्तार, 1 किलो हेरोइन बरामद

You may also like