बिलासपुर, 21 अगस्त 2025: बिलासपुर जिले में पुलिस ने नशा विरोधी अभियान के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कुल 706.2 ग्राम चरस बरामद कर 5 युवकों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में घुमारवीं थाना पुलिस ने रोहिण फोरलेन क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान मंडी की ओर से आ रही एक कार से 651.8 ग्राम चरस जब्त की। यह नशीला पदार्थ को-ड्राइवर सीट के नीचे रखे एक कैरीबैग में मिला।
पुलिस ने मौके पर ही कार में सवार चार युवकों को हिरासत में लिया और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान करण शर्मा (पुत्र सुभाष शर्मा, गांव दसुहा, होशियारपुर, पंजाब), मंथन जैन (पुत्र महेंद्र कुमार जैन, सवाई माधोपुर, राजस्थान), अर्जुन वेदनाई (पुत्र राजेश वेदनाई, सवाई माधोपुर, राजस्थान), और कुणाल कुमार (पुत्र स्वामी नाथ, मुकेरियां, पंजाब) के रूप में हुई है। डीएसपी घुमारवीं चन्द्रपाल सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है।
ये भी देखे: घुमारवीं में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 16.6 ग्राम चिट्टा बरामद, युवक गिरफ्तार