बिलासपुर, 01 मई 2025: बिलासपुर जिले में 10 मई 2025 को विभिन्न अदालतों में लोक अदालत का आयोजन होगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के सचिव प्रतीक गुप्ता ने बताया कि यह लोक अदालत जिला न्यायालय परिसर बिलासपुर, घुमारवीं और झंडूता न्यायालय परिसरों में एक साथ आयोजित की जाएगी।
लोक अदालत में बैंक से जुड़े मामले, आपसी विवाद, बिजली और पानी के बिल, वैवाहिक और पारिवारिक झगड़े, मोटर वाहन दुर्घटना दावे, चेक बाउंस, सेवा संबंधी विवाद और अन्य दीवानी मामले निपटाए जाएंगे। ऐसे सभी मामले, जो न्यायालय में लंबित हैं या जिनमें आपसी समझौते की गुंजाइश है, लोक अदालत में हल किए जा सकते हैं।
गुप्ता ने बताया कि मोटर वाहन चालान से जुड़े मामलों को लोक अदालत से पहले ऑनलाइन भी निपटाया जा सकता है। यह सुविधा चालान की विवरण संख्या के जरिए उपलब्ध है। यदि कोई व्यक्ति अपने लंबित मामले को लोक अदालत में सुलझाना चाहता है, तो वह संबंधित न्यायालय में आवेदन दे सकता है या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर से संपर्क कर सकता है। इस से आम जन को काफी राहत मिलेगी जिनके मामले बहुत समय से लंबित पड़े हुए है।
ये भी देखे: तीसा के नागरिक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड का इंतजार, चार महीने बाद भी रेडियोलॉजिस्ट नहीं पहुँचा