Bilaspur News: गश्त के दौरान बरमाणा पुलिस ने युवक से 266.24 ग्राम चरस की बरामद

by Manu
चरस

बिलासपुर, 8 जुलाई 2025: हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में थाना बरमाणा पुलिस ने मंगलवार (8 जुलाई 2025) की रात गश्त के दौरान एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 30 वर्षीय शेखर, निवासी कुनाला से 266.24 ग्राम चरस बरामद की।

पुलिस प्रवक्ता डीएसपी बिलासपुर मदन धीमान ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस टीम नलवाड़ के शिव मंदिर के पास पहुंची, जहां सड़क किनारे पैरापिट पर एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में बैठा दिखा। जैसे ही पुलिस उसकी ओर बढ़ी, युवक ने अचानक एक वस्तु सड़क के किनारे शिव मंदिर की ओर फेंक दी। पुलिस ने तलाशी के दौरान वहां से एक कैरी बैग बरामद किया, जिसमें काले रंग का गोलनुमा पदार्थ था। जांच और वजन करने पर यह 266.24 ग्राम चरस पाया गया।

आरोपी शेखर को हिरासत में ले लिया गया है, और उसके खिलाफ थाना बरमाणा में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत FIR नंबर 138/25 दर्ज की गई है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आगामी कार्रवाई जारी है। डीएसपी धीमान ने नागरिकों से नशे से संबंधित गतिविधियों की सूचना 7650950401 (व्हाट्सएप) पर देने की अपील की, साथ ही आश्वासन दिया कि सूचना देने वालों की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

ये भी देखे: बिलासपुर: 731 ग्राम चरस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

You may also like