Bihar Politics: ‘हम ऐसे सूत्रों को मूत्र मानते हैं..’, तेजस्वी यादव ने क्यों कहा ऐसे?

by Manu
तेजस्वी यादव

पटना, 14 जुलाई 2025: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की राष्ट्रीय परिषद के खुले अधिवेशन में रविवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) को लेकर चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला। जब उनसे पूछा गया कि आयोग के सूत्रों के अनुसार मतदाता सूची में नेपाल, बांग्लादेश और म्यांमार के लोगों के नाम पाए गए हैं, तो तेजस्वी यादव ने विवादास्पद बयान दिया।

उन्होंने कहा, “क्या चुनाव आयोग ने कोई आधिकारिक प्रेस नोट जारी किया है? क्या कोई दस्तावेज सामने आया है? ये खबर कहां से आई? ये वही सूत्र हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान लाहौर, कराची और इस्लामाबाद पर कब्जा कर लिया था। हम ऐसे सूत्रों को ‘मूत्र’ समझते हैं, जिससे दुर्गंध फैलती है।”

तेजस्वी यादव के बयान पर बीजेपी ने की माफी की मांग

इस बयान ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया। बीजेपी ने इसे पत्रकारिता और लोकतंत्र पर हमला बताते हुए तेजस्वी से माफी की मांग की है। बीजेपी प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि यह बयान न केवल पत्रकारों का अपमान है, बल्कि लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। बीजेपी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी तेजस्वी की टिप्पणी को अशोभनीय करार देते हुए माफी की मांग की।

ये भी देखे: मंगनी लाल मंडल बने RJD के नए प्रदेश अध्यक्ष, औपचारिक घोषणा बाकी

You may also like