पटना, 28 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन ने शुक्रवार को अपना साझा मैनिफेस्टो लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम रखा गया ‘बिहार का तेजस्वी प्रण’। इसमें युवाओं के लिए नौकरियों की भरमार, महिलाओं को इज्जत और सुरक्षा, और आम जनता को महंगाई-गरीबी से राहत देने वाले ढेर सारे वादे किए गए हैं।
घोषणा पत्र रिलीज के मौके पर मंच पर राजद के स्टार नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस के पवन खेड़ा, वीआईपी चीफ मुकेश सहनी, वामपंथी दलों के प्रतिनिधि और बाकी सहयोगी पार्टियों के चेहरे नजर आए।
तेजस्वी ने कहा, “यह हमारा नहीं, बल्कि बिहार की जनता का प्रण है। हम इस धरती को बेरोजगारी, पलायन और भ्रष्टाचार की जंजीरों से आजाद करेंगे।”
पवन खेड़ा ने कटाक्ष ठोका कि इस मैनिफेस्टो से साफ झलकता है कि कौन बिहार के भविष्य को लेकर सीरियस है, कौन रात-दिन सोच-विचार कर रहा है। उन्होंने कहा, “सरकार बनते ही पहले दिन से क्या-क्या होगा, यह सब क्लियर है। 20 सालों में जो बिहार पिछड़ गया, उसे अब पटरी पर लाना हमारा मिशन है।”
ये भी देखे: महागठबंधन के बिहार बंद के कारण शिवहर में CO को पैदल जाना पड़ा ऑफिस