Bihar Election 2025: पीएम मोदी आज मुजफ्फरपुर-छपरा में करेंगे चुनावी रैलियों को संबोधित

by Manu
मोदी बीकानेर भाषण

चंडीगढ़, 29 अक्टूबर 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एनडीए और महागठबंधन ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर (Bihar Election 2025) को होने से ठीक पहले बड़े-बड़े नेता मैदान संभालने में जुटे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर कांग्रेस के राहुल गांधी तक सब प्रचार कर रहे है।

आज (30 अक्टूबर 2025) पीएम मोदी बिहार के मुजफ्फरपुर और छपरा में चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे। एक्स पर अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “बिहार के मेरे परिवारजन बीजेपी-एनडीए को प्रचंड जीत दिलाने के लिए खुद चुनाव मैदान में उतर आए हैं। इस जोश के बीच कल सुबह करीब 11 बजे मुजफ्फरपुर में और दोपहर बाद 12:45 बजे छपरा में जनता-जनार्दन से सीधा संवाद करने का मौका मिलेगा। मुझे पूरा यकीन है कि विधानसभा चुनाव में एक बार फिर मेरे भाई-बहन महाविजय का बिगुल फूंकेंगे।”

ये भी देखे: Bihar Election: महागठबंधन का ‘तेजस्वी प्रण’ घोषणा पत्र जारी, रोजगार-महिलाओं को बड़ा तोहफा

You may also like